-
संस्थापक
स्वतन्त्रता सेनानी महाशय मनसाराम 'त्यागी’
जीन्द रियासत के पिछड़ापन क्षेत्र बाढड़़ा के गांव पंचगांव में चौ० अमीलाल के घर जन्म लेकर अपने त्याग से प्रदेश में अपने गांव का नाम रोशन कर दिया.. -
संयोजक
काल एक ऐसा चक्र है जो निरन्तर अविरलभाव से अव्याहत गति में प्रवाहमान रहता है। लगता है कि अभी कल की ही तो बात थी जब ऐसा कार्य हुआ था, पर ऐसा होता नहीं है...
कन्या गुरुकुल महाविद्यालय (विद्यापीठ) पंचगाँव
गुरुकुलीय संक्षिप्त परिचय
जिला भिवानी के गांव-पंचगांव की सीमा में भिवानी लोहारू रोड व चरखी दादरी लोहारू रोड के जुई-बाढड़़ा सतनाली योजक मार्ग पर जुई से ११ किलोमीटर दक्षिण में तथा बाढड़ा से ४ किलोमीटर उत्तर में भिवानी से ४० किलोमीटर तथा चरखी-दादरी से ३८ किलोमीटर है।