• आर्य गोशाला

    आर्य गोशाला


    कन्या गुरुकुल में गोशाला की स्थापना सन् 1983 ई. में ही कर दी गई थी। सेठ श्री बृजलाल देवराला ने गोशाला के लिए सबसे पहले भवन का निर्माण करवाया। सन् 1998 ई. में विधिवत गोशाला समिति का गठन कर पंजीकरण करवा लिया ताकि राजकीय सहायता प्राप्त करने में सुविधा रहे।

    इस समय गोशाला में होस्टन नस्ल की अच्छी दुधारू गाय, बछड़े और अच्छी बछडिय़ां हैं। उत्तम नस्ल के दो सान्ड भी हैं। इस गोशाला की यह विशेषता है कि उपलब्ध सारा दूध छात्राओं और कर्मचारियों में नि:शुल्क वितरित किया जाता है जो अन्य गुरुकुलों के लिए एक आदर्श है। चारा कुछ गुरुकुल भूमि से ही प्राप्त हो जाता है। शेष खरीदना पड़ता है। छात्राओं हेतु दूध-दही नि:शुल्क दिया जाता है।



    कर्मचारिगण (गोशाला)

    कर्मचारी का नाम

    पद
    श्री रमेश कुमार गौ-सेवक
    श्रीमती सरोज गौ सेविका
    श्रीमती सन्तरा गौ सेविका