गुरूकुल संस्थापक
-
गुरूकुल संस्थापक स्व. महाषय मनसाराम जी त्यागी के हृदय में उद्बुद्ध हुआ और मूर्तरूप देने के लिए महाषय मनसाराम जी ने स्वयं की अपनी सम्पूर्ण 70 बीघा जमीन कन्या शिक्षाके नाम पर दान कर अभूतपूर्व महान् त्याग का परिचय दिया ।
-
गुरूकुल संयोजक
गुरूकुल संयोजक,
Sh. Vijay Panchgaon
Ex. Chairman, Muncipal Corporation, Bhiwani

कन्या गुरूकुल महाविद्यालय (विद्यापीठ) पंचगाँव
गुरूकुलीय संक्षिप्त परिचय
गुरूकुलीय इतिहास में कन्या गुरूकुल महाविद्यालय (विद्यापीठ) पंचगाँव भिवानी ने तब अपना प्रभुत्व स्थापित किया जब कि चहुँ ओर अज्ञानान्धकार प्रगाढ रूप से छाया हुआ था । सन् 1945 जब कि भारतवर्श स्वयं स्वतन्त्रता की जंग लड़ रहा था ऐसी विकट परिस्थितियों में ‘‘कन्याओं की शिक्षा राश्ट्रीय शिक्षाका आधार हो सकती है ’’ यह उत्कृश्ट विचार त्यागमूर्ति स्व. महाषय मनसाराम जी त्यागी के हृदय में उद्बुद्ध हुआ और मूर्तरूप देने के लिए महाषय मनसाराम जी ने स्वयं की अपनी सम्पूर्ण 70 बीघा जमीन कन्या शिक्षाके नाम पर दान कर अभूतपूर्व महान् त्याग का परिचय दिया ।